![]() |
| शोक सभा में श्रद्धांजलि देते स्वास्थ्य कर्मी |
छतरपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवा में लेखापाल के पद पर पदस्थ स्वामी श्रीवास के निधन हो जाने के बाद सभी आज भगवा स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. मोहित राजपूत, अशोक असाटी, लकी तिवारी के साथ आशा कार्यकर्ता राजश्री बुंदेला सहित स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 मिनट का मौन धारण कर स्वामी श्रीवास की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की
@भूपेंद्र सिंह सम्बददाता भगवा जिला छतरपुर

0 टिप्पणियाँ