टीकमगढ़ से सत्तार बाबा खान.
टीकमगढ़। जैन मुनि सेवा संघ व सकल दिगम्बर जैन समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुये बताता की वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल नायक द्वारा योगेश पर प्रकरण दर्ज करवाया था योगेश जैन द्वारा पूज्य आचार्य एवं मुनियों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग सोशल मीडिया के माध्यम से किया और दिगम्बर मुनियों की निन्दा की , जिन शासन में दिगम्बर मुद्रा को धारण करना और परिसहों को सहना कठिन तप है । यह दिगम्बर मुनि के मोक्ष मार्ग की प्रथम सीढ़ी है , इस प्रकार से सोशल मीडिया पर मुनियों के खिलाफ लिखना उन्हें अपमानित करना , उन पर दोषारोपण करना , धार्मिक स्वतंत्रता पर गहरा प्रहार है , इससे हजारो मुनि भक्त दुखी हुये और योगेश जैन के खिलाफ मा.प्र . सहित कई राज्यों में प्रकरण दर्ज किये गये । जिला एवं पुलिस प्रशासन टीकमगढ़ के सख्त कार्यशैली के कारण योगेश जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह लगभग 20 दिनों से जेल में है । इसमें आरोपी योगेश जैन को बचाने के लिये उसके समर्थक मुकेश जैन करेली जिला - सागर सहित अन्य लोग जिसमें कुछ स्थानीय लोगों के शामिल होने की सूचना प्राप्त यी है , वह सभी समाजसेवी , पत्रकार श्रीपाल नायक एवं पत्रकार रविन्द्र जैन भोपाल से बहुत नाराज है और उनके खिलाफ कोई षडयंत्र भी रच सकते है। इसी द्वेष भावना से ग्रसित होकर नीरज जैन दिल्ली के नाम से सोशल मीडिया में यह समाचार जारी किया गया। योगेश जैन को बचाने और इन दोनों पत्रकारों को बदला लेने की नियत से मरवाने और एक्सीडेन्ट तथा फर्जी मामलों में फंसाने के लिये इसी सिलसिले में 25 तारीख को मुकेश जैन करेली सागर , रविन्द्र जैन पत्रकार को मारने की नियत से 40-50 लोगों को लेकर सागर गया था , लेकिन किस्मत से रविन्द्र जैन पत्रकार 24 तारीख भोपाल से सागर आये हुये थे। वह रात्रि में ही वापिस लौट गये थे। नहीं तो मुकेश जैन उनकी किसी भी तरीके से हत्या करा सकते थे। सो कथित मुकेश जैन के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें एवं श्रीपाल नायक एवं रविन्द्र जैन सहित उन सभी लोगों की सुरक्षा जो इस आंदोलन में मुनि धर्म की रक्षा के लिये खडे है , हम सभी गुरू भक्त , पुलिस सहायता की मांग करते है। और इन षड्यंत्रकारियों की सीआईडी जांच भी कराये जाने का अनुरोध भी किया। व उचित एवं कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। एवं समाजसेवी पत्रकार श्रीपाल नायक को सुरक्षा प्रदान करें।

0 टिप्पणियाँ