ससुराल जनों पर पीड़ित महिला ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप

ससुराल जनों पर पीड़ित महिला ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
जतारा (टीकमगढ़) 
एक महिला ने अपने पति सहित सास ससुर व देवर पर  मारपीट कर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है साथ ही दहेज की मांग पूरी ना करने पर आए दिन मारपीट किए जाने का आरोप लगाते हुए जतारा थाना पुलिस को एक आवेदन पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार थाना जतारा पुलिस को ग्राम मगरई  निवासी
श्रीमती पिंकी पत्नी रवि अहिरवार पुत्री नत्थू अहिरवार हाल निवासी सुजानपुरा ने अपने ससुराल वालों द्वारा दहेज की मांग पूरी ना करने पर   मारपीट करने का आरोप लगाते हुए की जतारा थाना पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें उल्लेख किया गया है कि  मेरी हिंदू रीति रिवाज के 12 /7 /2016 को ग्राम मगरई रही निवासी  रवि अहिरवार पुत्र  निवासी मगरई थाना जतारा के साथ हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुआ था पिंकी ने बताया कि मेरे पिता ने दहेज में नगद एक लाख रुपये एवं डीलक्स हीरो होंडा मोटरसाइकिल एवं दहेज के हिसाब से दिया गया था पिंकी ने यह भी बताया कि  शादी के कुछ दिन   तो अच्छा रखा इसके बाद पति रवि एवं साथ मेला ससुर नोना देवर राजेश यह कहने लगे कि तेरा बाप भाई नहीं है तो अपने बाप से अपने पति रवि के नाम जमीन कर दो यार रवि को दो लाख रुपये धंधे के लिए देने पड़ेंगे तभी आप हमारे घर में रह पाएंगे 20 दिन पहले पिंकी के पति रवि  एवं देवर ने गाली गलौज और जान से मारने की मारपीट की गई और दो लाख रुपये की मांग की है और कहा कि जब तक पैसे की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक मायके में ही रहना पड़ेगा पीड़ित महिला ने थाना जतारा पुलिस आवेदन पत्र दिया है जिसकी जतारा पुलिस के द्वारा विवेचना की जा रही है।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV