धार्मिक कार्यक्रम भंडारे में शामिल होने गए लोगों के साथ की मारपीट

जतारा( टीकमगढ़)
धार्मिक कार्यक्रम भंडारे भोजन में शामिल होने के लिए गए महिला पुरुषों के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लोगों ने मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया  ।
जानकारी के अनुसार बताते चलें कि थाना जतारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम टानगा की महिला श्रीमती पुष्पा पत्नी जानकी केवट अपने परिजनों के साथ पलेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घूरा में स्थित माता हिंगलाज माता मंदिर पर परिचित के एक आदिवासी परिवार के द्वारा भंडारा भोजन का आयोजन कराया गया था जिसमें श्रीमती पुष्पा केवट जानकी केवट शिवलाल केवट खुमान केवट अपने परिजनों के साथ भंडारा भोजन के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे जहां पर गांव के ही
गांव के ही सुल्ला रैकवार भज्जू रैकवार देशराज रैकवार आदि ने मिलकर पहले मां बहनों की गालियां  देने लगा और मना करने पर लाठी डंडा को लाठी से मारपीट कर दी जिससे जिसमें पुष्पा केवट को जहां चोटे आई है तो वही बचाने आए मौके पर आये शिवदयाल रैकवार की भी मारपीट की गई मारपीट में घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलेरा ले गए तथा घटना की रिपोर्ट थाना पलेरा में दर्ज कराई गई जिस पर पलेरा पुलिस थाने में आरोपी सुल्ला रैकवार  भज्जू रैकवार देशराज रैकवार के खिलाफ तारा 323 /324 /294/ 506 /34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।
इस बात की जानकारी आरोपी पक्ष के लोगों को चली तो पीड़ित पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए जतारा थाने आ गए लेकिन जब तक जतारा पुलिस को भी हकीकत पता चल गई थी इसी बीच पीड़ित पक्ष भी जतारा आ गया जिसमें पीड़ित पक्ष की ओर से पुष्पा केवट एवं परिजनों के द्वारा भी आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तथा आरोपी पक्ष के खिलाफ जतारा थाने में शांति भंग करने के आरोप में एक के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV