*निवाड़ी, /* कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के निर्देश पर जिले में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों द्वारा निरंतर कार्यवाई की जा रही है। इसीक्रम में आज खाद्य विभाग की टीम ने पृथ्वीपुर शहर में अलग-अलग स्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही करते हुए मावा एवं दूध से निर्मित मिठाइयों के नमूने जांच हेतु लिये। उन्होंने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित मिठाईयां उपयोग हेतु उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर की विभिन्न मिष्ठान दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों में मिठाई के सैंपल लिये गये तथा सैंपलों को जांच के लिये भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ