रोको टोको अभियान अंतर्गत की बिना मास्क वालों पर कार्यवाही:रिपोर्ट सत्तार खान बाबा टीकमगढ़



टीकमगढ़। एसपी प्रशांत खरे के निर्देशन में टीकमगढ़ जिले में पुलिस एवं नगर पालिका नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मिलकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने बालो और  बिना मास्क लगाए घूमते पाए जाने वाले लोगों पर रोको टोको अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आज जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत चालान किए गये। इसी तारतम्य में आज अस्पताल चौराहे पर चालान किये गए। इस चालानी कार्यवाही में महिला पुलिस आरक्षक कीर्ति राजा बुंदेला, प्रंजल गुप्ता, आरक्षक अरविंद निरंजन, नीरज राजपूत आदि पुलिस टीम में शामिल रहे।

रिपोर्ट सत्तार खान बाबा टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV