।।।जांबाज प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी की सूझबूझ ने बचाई चार लोगों की जान।।।
ओरछा- --//
पृथ्वीपुर -ओरछा मार्ग पर जामनी नदी के पुल के बीचोबीच आज शाम साढ़े पांच बजे एक ओमनी कार में अचानक बायर स्पारिंग होने से आग लग गई। इसी समय जामनी पुल से प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी किसी कार्य के लिये निकल रहे थे।मनोज ने कार में धुँआ निकलता देख तत्काल गाड़ी के पास पहुंचे ।गाड़ी में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।इस घटना की सूचना ओरछा थाने में दी।थाना प्रभारी विनायक शुक्ला ने पुलिस टीम सहित फायर बिग्रेड को घटना स्थल की ओर रवाना किया। फायरब्रिगेड ने जामनी पुल पर पहुंचकर धू धू कर जल रही मारुति ओमनी कार की आग बुझाया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी ने अपनी जान की बाजी लगाकर गाड़ी में सवार चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस मौके पर आरक्षक इकबाल ,रोहित,राहुल,शशिभूषण की भूमिका सराहनीय रही।
0 टिप्पणियाँ