घुवारा तहसील के ग्राम पंचायत अमरवां में नाली निर्माण न होने से हो रही परेशानी @NEWS17TV

ब्रेकिंग न्यूज- घुवारा तहसील के ग्राम पंचायत अमरवां का मामला ।

राजाराम साहू ग्रामीण ब्यूरो छतरपुर मध्य प्रदेश
बड़ामलहरा विकासखंड की घुवारा तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अमरवां मैं नाली निर्माण न होने से हो रही परेशानी ।

कई बार पंचायत कर्मचारियों से अपील करने के बाद भी नहीं सुनी जा रही गरीबो की गुहार।
अमरवां पंचायत में ना तो नाली और ना ही पाइप लाइन जैसी योजनाओं का नही मिल रहा लाभ।
इस चुनावी सभा के दौरान नेताओं ने दिये ग्रामीणों को नाली बनवाने के झूठे आश्वासन।
नाली न बनने से परेशान ग्रामीण जा रहे खुले में शौच जिससे पंचायत के कर्मचारी दे रहे बीमारियों को चुनौती।
अमरवां गांव में अहिरवार मुहल्ला के सभी ग्राम वासियो का कहना है कि जब तक हमारे गाँव में नाली और पाइप लाइन का काम शुरू नही होगा तो यहाँ से किसी भी पार्टी को वोट नही देने का किया बायदा।

ग्राम अमरवां में परेशान ग्रामीणों ने नाली न बनने से सरपंच/सचिव पर लगाये आरोप ।
साथ ही कहना है कि सरकार ने शौचालय तो बनवा दिये लेकिन पानी निकास लिए नही करवाया नाली का निर्माण।

ऐसे में महिलाओं को जाना पड़ रहा मजबूरी में खुले में शौच कई प्रकार की हो सकती है घटनाएं पंचायत के अधिकारी सो रहे मोन की नींद ।
सभी ग्रामीणों का कहना है कि मीडिया से कहने पर सरकार सुन सकती है सभी प्रकार की समस्याएं।।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV