घुवारा//इस समय समूचे देश विदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है फिर भी स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मचारी एंव पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी दिन रात ड्यूटी पर तैनात है जान जोखिम में डाल कर अपने देश की रक्षा में जुटे हुए है।
पुलिस इस महनत को देख बजरंग सेना ने आज करीबन 11 बजे नगर घुवारा के उपथाने जाकर बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ताओं ने अधिकारी कर्मचारियों का हार फूल पहना कर एंव पुष्पों की वर्षा कर सम्मान किया है।
वही बजरंग सेना के नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार प्रजापति ने कहा अब समय स्वयं को बचने का है सभी आमजन मानस से अपील है कि सभी लोंग सुरक्षित रहे और शोशल डिस्टेंश का पालन करे।
इस सम्मान समारोह में बजरंग सेना के नगर अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति,नगर मंत्री नीरज पंडित,ब्रजेश साहू,अमन साहू के साथ बजरंग सेना के सभी कार्यकर्ता मौजद रहे।
0 टिप्पणियाँ