एक भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह का 25 एम पी बटालियन में हुआ शुभारंभ

**

*कर्नल पाण्डेय ने एक नई पहल करते हुए मास्क बांटकर किया शुभारंभ,ओपनिंग एड्रेस में बोले मास्क लगाने को गंभीरता से लें*

छतरपुर ग्रामीण ब्यूरो राजाराम साहू की रिपोर्ट
         *छतरपुर।21/09/2020।* देश को एकजुटता में बांधने और नागरिकों में भाईचारा लाने के लिए भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण देश में 21 सितम्बर से 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसबी सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ डायरेक्टेरेट के लिए महाराष्ट्र मेजबानी कर रहा है।
जिसका छतरपुर शहर के पन्ना रोड स्थित 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर में भी सोमवार को बटालियन कमान अधिकारी कर्नल एच सी पाण्डेय द्वारा एक नई सराहनीय पहल करते हुए  मास्क वितरित कर शुभारंभ किया गया।इस दौरान कर्नल एच सी पाण्डेय ने एनसीसी कैडिटों को ओपनिंग एड्रेस करते हुए कोविड से सतर्कता बरतने की जानकारी दी और मास्क लगाने के पालन को गंभीरता से लेने की अपील भी की।
         सीओ कर्नल एच सी पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऑनलाइन एक भारत श्रेष्ठ भारत ईबीएसबी सप्ताह का सागर ग्रुप के लिए आयोजन 25 एम पी बटालियन एनसीसी छतरपुर के नेतृत्व में किया जा रहा है।जिसमें 25 एम पी बटालियन के 30 कैडिटों सहित सागर ग्रुप के कुल 100 छात्र एवं छात्रा एनसीसी कैडिट भाग लेंगे।इस कार्यक्रम के दौरान एनसीसी कैडिटों को भारत के इतिहास,भूगोल,अर्थव्यवस्था, सांस्कृतिक विरासत,त्यौहार,भाषा ज्ञान,विभिन्न भोजनों से अवगत कराया जाएगा।साथ ही कैडिट 'देखो अपना देश' विषय पर पर्यटन स्थलों की विडियो क्लिपिंग,सांस्कृतिक लोकगीत,लीडरशिप क्वालिटी पर चर्चा,नई शिक्षा नीति पर आधारित प्रस्तुतिकरण, क्विज,कविता,वाद-विवाद,शिक्षाविदों द्वारा वार्ता में भी भाग ले सकेंगे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV