घुवारा//मामला नगर घुवारा के जगदीश मुहल्ला का है जहाँ एक मत्स्योद्योग सहकारी समिति कीरत सागर तालाब के अध्यक्ष की मनमानी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है ।
उसी विवाद को लेकर आज मंगलवार की रात्रि करीबन 9:45 बजे मत्स्योद्योग सहकारी समिति कीरत सागर तालाब के अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार पिता नथुवा रैकवार एंव इनके दो पुत्र छोटू रैकवार एंव मनोज रैकवार ने मिलकर एक मुहल्ला की रहने वाली नम्रता पति भगवानदास रैकवार उम्र 22वर्ष को जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी जिससे नम्रता रैकवार की हालत गम्भीर हो गई।
आपको बता दे नम्रता रैकवार करीबन 7 माह गर्व से थी ।
गर्वबती महिला के साथ मे आधा सैकड़ा महिलाएं एंव पुरुष मौजूद रहे ।
वही दूसरे पक्ष से लोंग मिलकर पुलिस चौकी घुवारा पहुच गए है ।
पुलिस दोनों पक्षो की मेडिकल चेकप करा दिया है।
गर्वबती महिला नम्रता रैकवार को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है और उपथाना घुवारा में मामला दर्ज लर लिया गया है।
फिलहाल गर्वबती महिला का इलाज जिला अस्पताल छतरपुर में चल रहा है
यह है पूरा विवाद।।
समिति अध्यक्ष के द्वारा समिति के सदस्यों को मनमर्जी तरीके से समिति से वाहर का रास्ता दिखा दिया था।
इसी को लेकर निष्काषित सदस्यों ने रैकवार सामाज के लोंगो कब साथ मिलकर दिनांक 23/06/2020 को सहायक संचालक मत्स्योद्योग जिला कार्यालय में की जिसके एवज आज दिनांक को मत्स्य विभाग के द्वारा आज दिनांक को टीम ने घुवारा आकर समिति के सदस्यों से मिलकर उनकी शिकायती आवेदन लेकर कथन लिए गए और समिति अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार को बुलाया लेकिन अध्यक्ष सभी समाज एंव अधिकारियों के सामने नही आया ना ही किसी प्रकार का कोई रिकार्ड उपलब्ध कराया गया।
वही विभाग के द्वारा पहले अध्यक्ष गोवन्दी रैकवार को पत्रकार द्वारा अवगत कराया गया कि आप समस्त प्रकार के समिति के अभिलेख जांच टीम के समक्ष प्रस्तुत करे लेकिन अध्यक्ष के द्वारा ना ही अभिलेख प्रस्तुत किया गया ना ही टीम के समक्ष खुद आया।
घुवारा से ग्रामीण ब्यूरो चीफ राजाराम साहू की कलम से
0 टिप्पणियाँ