जतारा (टीकमगढ)
लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे चार आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिनके ऊपर जिला पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ के द्वारा बीस हज़ार रुपये
का ईनामी आरोपीगण को गिरफ्तार . किया गया है। जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी पलेरा अमित साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एम एल चौरसिया के निर्देशन मे स्थाई वारण्टी तथा फरारी आरोपियों के विरूद्द धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्भ मे पुलिस अधीक्षक एवं अति 0 पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा अनुविभागीय अधिकारी जतारा योगेन्द्र सिंह भदौरिया के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी पलेरा के नेत्रत्व मे आज दिनांक 26/9/20 को मुखविर की सूचना पर थाना पलेरा द्वारा अप 00 242/19 धारा 304 बी .34 ताहि 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे एक साल फरार आरोपीगण 01 राजेश पुत्र नारायणदास विश्वकर्मा उम्र 26 साल निवासी ग्राम छिदारा थाना पलेरा जिला टीकमगढ म 0 प्र 02 श्रीमती तुलसा पति नारायणदास विश्वकर्मा उम्र 60 साल निवासी ग्राम छिदारा थाना पलेरा जिला टीकमगढ म 0 प्र 0 03 श्रीमती मानकुवर पति आशीष विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम वार्ड नं 17 रविदास मंदिर के पीछे नौगांव जिल छतरपुर ( म 0 प्र 0 ) 04 दिनेश पुत्र नारायणदास विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी ग्राम छिदारा थाना पलेरा जिला टीकमगढ म 0 प्र 0 को चरी तिगेला से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त आरोपीगणो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000-5000 रूपये कुल 20000 रूपये का ईनाम उदघोषित किया गया था उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उप . निरी . अमित साहू , पउनि आकाश रुसिया . आर 0 576 मनोज यादव , आर 0 243 शिवशरण त्रिपाठी , आर 0 382 सतेन्द्र चौहान , आर 0 334 अनूप अनुरागी , आर 0 395 सुभम दीक्षित एवं म 0 आर 0 658 प्रभा यादव की सराहनीय भूमिका रही ।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ