जतारा:-बाजार रहा बंद व्यापारियों ने कराई कोरोना जांच/-रिपोर्ट पुष्पेन्द्र सिंह परिहार रिंकू


152 लोगों के लिए गए सैंपल दो निकले पॉजिटिव


जतारा 
शुक्रवार को शहर का बाजार बंद रहा और व्यापारियों ने सैंपल सेंटर पहुंचकर जांच किट से सैंपलिंग टीम ने जांच की जिसके बाद नगर में दो कोरोना पॉजिटिव केश सामने आए
गत दिवस नगर के मुख्य बाजार में 5 कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद एसडीएम सौरभ संजय ने बाजार में पहुंचकर व्यापारियों एवं दुकानदारों को कोरोना टेस्ट कराने की बात कही जिसके तहत शुक्रवार को शहर का बाजार बंद रहा और व्यापारियों की कोरोना की जांच कराई गई जांच के लिए शहर में दो सैंपलिंग सेंटर बनाए गए व्यापारियों की सुविधा की दृष्टि से स्थानीय नायक चौराहा एवं बस स्टैंड पर अलग-अलग टीमें तैनात की गई इसमें सबसे पहले आने वाले लोगों को रजिस्ट्रेशन किए गए तथा उन्हें एक स्लिप दी गई जिसके बाद जांच टीम ने रैबिट एंटीजन किट से लोगों की जांच की जांच में कुल 152 लोगों के रजिस्ट्रेशन किए गए और सभी की एंटीजन द्वारा जांच की गई जिसमें नगर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिसके बाद उन्हें आइसोलेशन कर दिया गया है वही कछ सैंपल
 जांच के लिए सागर लैब भेजे गए हैं
Hide quoted text
बिना जांच की नहीं खुलेगी दुकान
एसडीएम सौरभ संजय ने व्यापारियों से कहा है कि सभी लोग अपनी अपनी कोरोना की जांच कराएं और जांच से लेकर लेकर नेगेटिव आने पर दुकान खोल सकते हैं अगर किसी दुकानदार ने बगैर जांच कराई दुकान खोली तू उसे 3 दिन के लिए सील कर दिया जाएगा


नो मास्क नो एंट्री हमारा परिवार हमारी जिम्मेदारी
         इस दौरान एसडीएम सौरव संजय ने सभी लोगों से अपील की है कि सभी दुकानदार भाई अपनी दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को मास्क लगाने की बात कहें तथा बगैर मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश ना दें मास्क लगाना अनिवार्य है सभी लोग इसका ध्यान रखें इसके साथ ही हमारा परिवार हमारी जिम्मेदारी अभियान को भी सफल बनाएं जिसमें हम सबकी जिम्मेदारी है अपने अपने परिवार की जिम्मेदारी के साथ मास्क लगाएं और दूसरों को भी लगवाए
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV