योगी राज में भी भू माफियाओं का दबदबा
आधार कार्ड पर फर्जी सीताराम बनकर गांव के ही एक युवक ने बेच दी असली सीताराम की जमीन
मऊरानीपुर ग्राम मदर वास निवासी सीताराम पुत्र कुत्टम दास ने बताया की वह झांसी में अपने परिवार के साथ रहता था ग्राम मदरवास में उसने सन 2002 और 2003 में परमोले सन ऑफ चौके जाति कोरी एवं घनसुआ सन ऑफ पजन जाति चमार से जमीन खरीदी थी जो लगभग 18 बीघा थी जिसे उसके गांव के ही एक युवक महेश पुत्र सटोले राम जाति कोरी ने सीताराम सन ऑफ कुत्टम दास के नाम का आधार कार्ड बनवा कर उसकी जमीन बड़ा गंज टोडी फतेहपुर निवासी लालाराम पुत्र दीने चमार को बेच दी जब सीताराम किसी काम से अपने निज निवास मदरवास आया तो गांव के लोगों ने बताया कि क्या तुमने अपनी जमीन बेच दी है सुनते ही उसके पैरों के तले की जमीन खिसक गई क्योंकि उसे तो पता भी नहीं था कि उसकी जमीन को किसी और ने फर्जी तरीके से फर्जी दस्तावेज पर सीताराम बन कर बेच दी गई प्रार्थी सीताराम ने मऊरानीपुर एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए अवगत कराया एवं साथ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को भी लिखित शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है सीताराम ने बताया उसको और उसके परिवार को गांव के ही लोगों से जान का खतरा है क्योंकि जैसे ही उन्हें पता चला है कि मैं अपने न्याय के लिए लड़ाई लड़ने लगा हूं और कागजी कार्रवाई करने लगा हूं तभी से मुझे और मेरे परिवार को धमकी आने लगी हैं एवं मुझे गांव में जाने से डर लग रहा है कहीं ऐसा ना हो कि मेरी हत्या कर दी जाए इसलिए भू माफियाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें दंड दिलाने की मांग की है सीताराम का कहना है कि उन्हें उनकी जमीन वापस दिलाई जाए एवं इस फर्जी बाड़े में जो जो शामिल हैं उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
0 टिप्पणियाँ