महाराजा कॉलेज में ओपन बुक परीक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण@NEWS17TV


कोविड के चलते कॉपियां जमा करने बनाए गए सत्रह सेंटर
छतरपुर ब्यूरो राजाराम साहू की रिपोर्ट

       छतरपुर।राज्य शासन एवं महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर के निर्देशानुसार संभाग के सबसे बडे़  शासकीय महाराजा कॉलेज, छतरपुर में ओपन बुक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के संग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई है।   अपने असाइनमेंट या  उत्तरपुस्तिकाएं जमा करने आने वाले सभी छात्र- छात्राओं को कोविड से बचाव हेतु सभी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए अनावश्यक भीड़ कॉलेज में एकत्रित न हो, इस हेतु विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य व्यक्तियों का कॉलेज में प्रवेश प्रतिबन्ध रहेगा।  
            मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. एस.पी.जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों की सुविधा की दृष्टि से प्राचार्य डॉ. डी. पी. शुक्ला द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए 17 काउंटर की स्थापना की है तथा विभिन्न समितियों को संकलन कार्य का विभाजन कर दिया गया है। स्नातक कला संकाय के स्वाध्यायी छात्रों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रत्येक काउंटर पर कक्षा तथा अनुक्रमांक का भी उल्लेख किया गया एवं उनके लिए 12 काउन्टर स्थापित किये गए हैं। कक्षावार काउन्टर इस प्रकार हैं- बी.ए. प्रथम वर्ष के लिये छात्रावास, (दर्शनशास्त्र विभाग) में रोल नं. 17135187 से 19204497 तक , बी.ए. प्रथम वर्ष हेतु छात्रावास (भूगर्भ विभाग) में रोल नं. 19204498 से 19204659 तक , बी.ए. प्रथम वर्ष हेतु ही भूगोल- कक्ष क्रमांक एक में रोल नं. 19204660 से 19205880 तक , बी.ए.प्रथम वर्ष हेतु ही भूगोल कक्ष क्रमांक दो में रोल नं. 19205881 से 19206041 तक के स्वाध्याई विद्यार्थी असाइनमेंट की अपनी समस्त कॉपियां व्यवस्थित रूप से एकट्ठी जमा करेंगे।
            इसी प्रकार बी.ए. द्वितीय वर्ष के प्राइवेट छात्र वाणिज्य रूम न. एक में रोल नं. 15110373 से 18204785 तक तथा बी.ए.द्वितीय वर्ष वाणिज्य रूम न. दो में रोल नं. 18204786 से 18204971 तक , बी.ए.द्वितीय वर्ष स्थान वाणिज्य व्याख्यान कक्ष 12 में रोल नं. 18204972 से 18205168 तक , बी.ए.द्वितीय वर्ष  वाणिज्य रूम नं. 8 में रोल नं. 18205169 से समस्त शेष तक के छात्र अपनी असाइनमेंट की कॉपियां जमा करेंगे।  इसी प्रकार बी.ए.तृतीय वर्ष के प्राइवेट छात्र लायब्रेरी   लोअर एक  में रोल नं. 15101729 से 17203367 तक , बी.ए.तृतीय वर्ष के लायब्रेरी   लोअर दो में रोल नं. 17203368 से 17203540 तक , बी.ए.तृतीय वर्ष  लायब्रेरी   लोअर तीन में रोल नं. 17203541 से 17203715 तक,  बी.ए.तृतीय वर्ष  लायब्रेरी   लोअर चार में रोल नं. 17203716 से समस्त शेष तक अपनी उत्तरपुस्तिकाएं जमा करेंगे। इसी प्रकार बी.एस-सी प्रथम,द्वितीय,तृतीय वर्ष के छात्र शताब्दी हॉल में रोल नं. 17145377 से 19207963 तक , बी.कॉम प्रथम,द्वितीय,तृतीय वर्ष स्थान शताब्दी बारामदा रोल नं. 19204738 से 19204750 तक , इसी क्रम में एम.ए.द्वितीय सेमेस्टर के हिन्दी, इतिहास के समस्त विद्यार्थी स्थान एन.एल. एक में एवं एम.ए.द्वितीय सेमेस्टर शेष विषयों के विद्यार्थी   एन.एल. -दो में , एम.एस.सी,एम.कॉम,एम.बी.ए.,एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त विद्यार्थी माइक्रोबायलॉजी विभाग में अपनी उत्तरपुस्तिका जमा करेंगे।
         प्राचार्य डा. डी. पी. शुक्ला द्वारा छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे चिंहित काउन्टर पर ही अपने असाइन्मेंट जमा करेंगे।प्रत्येक प्रश्नपत्र के असाइन्मेंट की उत्तरपुस्तिका के ऊपर विश्वविद्यालय की साइट से डाउनलोड किया हुआ मुख्य कवर पेज तथा प्रवेश पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है। सभी विषयों के असाइन्मेंट या उत्तरपुस्तिकाएं व्यवस्थित ढंग से इकट्ठी जमा करने के बाद छात्र पावती अवश्य प्राप्त करेंगे।
    ज्ञातव्य है कि इस कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु प्राचार्य डॉ डी पी शुक्ला की अध्यक्षता में प्राध्यापकों की  एक
बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस व्यवस्था के प्रभारी डॉ बीपी सिंह गौर, डॉ एम एस यादव, डाॅ पी के खरे, डॉ जे पी मिश्रा सहित  डॉ शुक्ला ने बनाई गई व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV