निवाड़ी_में_जिला_स्तरीय_अन्न_उत्सव_16_सितम्बर_को_बड़ी_फील्ड_में


मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अंतर्गत 16 सितम्बर को राज्य सरकार द्वारा अन्न उत्सव का आयोजन सम्पूर्ण प्रदेश में किया जा रहा है। जिले में अन्न उत्सव अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीब परिवारों के लिये उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजित होने वाले उत्सव में नवीन पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची प्रदान करने के साथ राषन का वितरण भी शुरू किया जायेगा।
 मुख्यमंत्री अन्नापूर्णा योजना अंतर्गत जिला स्तरीय समारोह स्थानीय शासकीय उच्चतर विद्यालय क्रमांक-2 के सामने बड़ी फील्ड में विधायक निवाड़ी श्री अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में प्रातः 11.30 बजे से शुरू होगा और इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी के संबोधन का लाईव प्रसारण दोपहर 12.30 बजे से 1.20 बजे होगा। कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय सहित जनपद पंचायतों, नगरीय निकायों तथा सभी ग्राम पंचायतों में चिन्हित जिले के 2092 हितग्राहियों को खाद्य सुरक्षा पर्ची तथा खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV