बम्हौरीकलां।
जिले में लगातार रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले माफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली सहित चालक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी कनेरा शैलेंद्र सिंह कुशवाहा बताया कि गत रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम का छोरा से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लिया और बराना थर गांव से 4,30 बजे के लगभग ट्रैक्टर चालक सुरेंद्र जोशी पुत्र जानकी निवासी कछोरा को गिरफ्तार किया है ट्रैक्टर चालक के पास मौके पर से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 379 /53 गौड खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कनेरा शैलेंद्र सिंह कुशवाह आरक्षक नागेंद्र यादव मुकेश कुशवाहा सुरेश आदि के नाम शामिल हैं।
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ