चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि , उपस्थिति लोग ने रखें अपने अपने विचार
संत परिवार ने जातिवाद नहीं जरूरतमंद लोगों की भाईचारा बनाकर लोगों की सहायता की है
जतारा । नगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष के निवास पर सुन्दर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पैतपुरा निवासी नागा बाबा राम चरणदास चौड़ा सरकार ने बताया कि रविवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रंसत खरे एकवोकेट के भाई स्वर्गीय श्री प्रदीप खरे की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें श्री खरें के चित्र दीपप्रज्वलित कर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की वहीं मंडली द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया । पुण्यतथि पर संबोधित करते हुए लोगों ने अपने-अपने विचार विमर्श किए कहा कि संत परिवार ने हमेशा हर समय लोगों से भाईचारा बना कर रखा है । इसी प्रकार स्वर्गीय श्री खरें ने हमेशा गरीब जरूरतमंद लोगों का साथ दिया है उन्होंने हर जाति वर्ग के लोगों की सहायता की उन्होंने
कभी जातिवाद नहीं भाईचारा बनाकर रखा है। इस प्रकार पूर्व पलेरा नगरपालिका अध्यक्ष सुनील खटीक कैलश गत्ता शारदा प्रसाद दुबे राघवेंद्र मिश्रा राजेश च और चौबे एनटी चौरसिया अकरम सहित उपस्थित लोगों ने अपने अपने विचार रखें
जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार रिंकू की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ