पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष राणा शंकर प्रताप का हृदय गति रूकने से हुआ निधन!!NEWS17!!


घुवारा// नगर के पूर्व नगरपरिषद अध्यक्ष सूर्याचंल गढी व काग्रेस की शान कहे जाने बाले स्वं.कुं. राजबहादुर सिंह बुंदेला के मझले भाई स्वं. कुं. राणा शंकर प्रताप सिंह बुंदेला का शनिबार को अचानक हृदयगति रूकने से निधन हो गया स्वं. बुंदेला सील स्वभाव व मिलनसार छवि होने के कारण पूरे नगर मे शोक की लहर दोड गई निधन के उपरांत उनका अंतिम संस्कार उनके पैतिक ग्राम दलीपुर मे किया गया स्वं. बुंदेला अपने पीछे अपने तीन पुत्र दिनेश प्रताप बुंदेला,वीर राजा,कुंबर राजा व छोटे भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह बुंदेला सहित भतीजे अजय प्रताप, अभय प्रताप, शक्ति राजा,भक्ति राजा बिनय राजा सहित भरा पूरा परिबार छोड गये है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV