विश्व हिन्दू महासंघ-मप्र के प्रदेश पदाधिकारियों की कोरोना महामारी को देखते हुए ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, तत्पश्चात प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश प्रभारी हरिहरनाथ महाराज, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विकास कुमार खरे, प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा, प्रदेश महामंत्री पवन शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र शाह आदि की उपस्थिति में विचार विमर्श किया गया। इसके पश्चात प्रेम प्रकाश को प्रदेश उपाध्यक्ष, राजेश ठाकुर एवं अर्पित सिद्ध को प्रदेश मंत्री, सचिन शुक्ला को प्रदेश प्रवक्ता एबं अनिल माधुरे को प्रदेश कार्यालय मंत्री बनाया गया है।
वहीं प्रदेश के जिलों में टीकमगढ़ का जिलाध्यक्ष प्रिंस द्विवेदी, छतरपुर का जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजपूत, दमोह का जिलाध्यक्ष मोनू सैनी, मंदसौर का जिलाध्यक्ष चेतन सिंह जी को तथा टीकमगढ़ जिला प्रभारी अखिलेश विश्वकर्मा को नियुक्त किया गया है।
सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ-मप्र के प्रदेश मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने सभी को योगी आदित्यनाथ महाराज की छवि को ध्यान में रखकर कोरोना काल में भी सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में ध्यान केंद्रित करने की अपील की गई हैं।
टीकमगढ़ से सत्येंद्र द्विवेदी टीकमगढ़
0 टिप्पणियाँ