**
ब्रेकिंग न्यूज-छतरपुर-कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद ग्राम पनागर पहुचे एसपी कुमार सौरभ,मौके पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से की बातचीत,कंटेनमेंट एरिया का किया निरीक्षण,ड्यूटी कर रहे सभी पुलिसकर्मी को सुरक्षित रहकर ड्यूटी करने के दिए निर्देश,ग्राम की राजस्व सीमा की गई सील,ग्रामीणों से की अपील घरों में रहे सभी,पुलिसकर्मियों के रुकने वाले स्थान की देखी व्यवस्थाए,प्रत्येक पॉइंट पर जाकर की समीक्षा एवं अधिकारियों से चर्चा की,इस दौरान एसडीएम डीपी द्विवेदी,एसडीओपी सीताराम अवासया,डीएसपी रघु केसरी,एसआई आशुतोष क्षोत्रिय सहित पुलिस बल रहा मौजूद।
* जिला मीडिया हैड शिवम सोनी छत्तरपुर*
0 टिप्पणियाँ