मऊरानीपुर झांसी- नव प्रगति शांति सेवा संस्थान एवं टीम बुंदेलखंड के तत्वाधान में संचालित फेस मार्क्स बैंक द्वारा आज 23वे दिन एसडीएम कोर्ट परिसर एवं तहसील परिसर के आसपास के क्षेत्रों में फेस मार्क्स का वितरण किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने कहा मास्क को अपने का रास्ता बनाएं मास्क को शब्द समाज का प्रतीक मानकर सभी लोग इसका इस्तेमाल करें एवं दूसरे को सुरक्षित रखें हम सब को घरों में खुद के लिए मास्क बनाना है एवं इसके लिए दूसरे लोगों को भी प्रेरित करना है आज के मास्क के वितरण कार्यक्रम में कुंवर विक्रम सिंह तोमर बृजेश पायक, सोनू चौहान, शिवम वैध ,अजगर ठाकुर,धर्मेंद्र परिहार,मुन्ना राजा,धिरेंद,सुरेश सोनकर,सुदीप सिंह,लोकेन्द सिजरि,मुकेश श्रीवास,हरिशंकर साहू,पुस्पेन्द्र,आलोक सिंह,आदि लोगो ने अपनी सेवाये प्रदान की
Riport by shivam vishwkarma
0 टिप्पणियाँ