छतरपुर जिले के घुवारा क्षेत्र में चल रहे श्रमदान शिविर में परमार्थ समाज सेवी संस्थान द्वारा कई गावों में बांटी जा रही खाद्यान्न सामग्री किटें


* Reporter RAJARAM SAHU GHUVARA
----------------------------------------
घुवारा क्षेत्र में परमार्थ संस्थान व जल जन जोड़ो अभियान  के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चल रहे श्रमदान शिविर कार्यों में जल संरक्षण हेतु तालाबों का गहरीकरण जिससे बाहर से आए हुए  प्रवासी एवं संकटग्रस्त लोगों को ध्यान में रखते हुए  10 किलो आटा 5 किलो अरहर की दाल 5 किलो चावल सरसों तेल सावुन इत्यादि खाद्यान्न सामग्री दी जा रही है जोकि जल जन जोड़ो अभियान के अंतर्गत ग्रामों में बरेठी कुंवरपुरा भौयरा पनवारी जैसे कई गांव में राशन सामग्री वितरण की जा रही है जिससे गरीब लोगों का पालन पोषण हो सके एवं जल भूमि अधिकार के अंतर्गत  ग्राम   डरौरा में 29 लोगों को संपन्न किए गए श्रमदान कार्य के पश्चात आज राशन कार्ड वितरण किए गए इसी तरह अगरौठा चौधरीखेरा जैसे कई गांव में श्रमदान शिविर कार्य चल रहे हैं जिसमें बाहर से आए हुए प्रवासी काम कर रहे हैं और उनको राशन वितरण किया जा रहा है साथ ही जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है जिससे जलभराव क्षमता भी बढ़ सके और और जल संरक्षण हो सके और भूजल रिचार्ज क्षमता में वृद्धि हो सके यह सभी कार्य परमार्थ समाज सेवी संस्थान राज्य संयोजक मानवेंद्र सिंह नेतृत्व  में एवं जल जन जोडो अभियान राष्ट्रीय संयोजक डॉ संजय सिंह के निर्देशन में किया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के कार्यकर्ता धनीराम रैकवार जिला समंन्यव्यक एवं  युवा समाजसेवी जितेंद्र सिंह लगातार क्षेत्र में मेहनत कर रहे हैं एवं लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक होने को समझाया जा रहा है साथ ही बाहर से लौट रहे  प्रवासियों को लगातार राहत खाद्य सामग्री वितरण की जा रही है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV