बाहर से आये मजदूरो को होम क्वारेन्टीन करने पर ग्रामीणों ने सचिव को पीटा मामला दर्ज।


छत्तरपुर:लवकुशनगर - थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिजई के अंतर्गत जामूपुरा में दिल्ली से आये मजदूरों संतोष रजक,महेंद्र पाल  को पंचायत सचिव परमलाल कुशवाहा के द्वारा उनके घरों मे होम क्वारेन्टीन किया जा रहा था तभी इसी बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीण  बाहर से आये लोगो को स्कूल में क्वारंटीन कराना चाह रहे थे सचिव ने विरोध कर रहे लोगों को बताया की मौजूदा स्थिति में शासन से निर्देश है की बाहर से आये लोगो को होम क्वारन्टीन कराया जाए बस सचिव की इसी बात पर मौके पर उपस्थित ग्रामीण भड़क गए और पंचायत सचिव परमलाल कुशवाहा के साथ लात घूसों से मारपीट शुरू कर दी इधर घटना की खबर मिलते ही सचिव संघ घटना के विरोध में थाने पहुचकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत लिखाई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं 188,294,332,147,353,506के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है
*छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी*
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV