कटेरा (झाँसी) कोरोना वायरस में लगे 21 दिनों तक के संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करने का दायित्व प्रत्येक नागरिकों पर है। घर के बाहर नहीं निकलना है। जिसके चलते खुले में गौवंश घूम रहे हैं। जिसके कारण जनपद झाँसी के कस्बा कटेरा में गौवंश भुखमरी की कगार पर है। सड़को पर भूखे प्यासे घूम रहे गौवंश की पीड़ा को देखकर कस्बा कटेरा के मैन बाजार के समाजसेवी युवा आगे आये हैं। इस बड़े सकंट में सड़कों पर विचरण कर रहे गौवंशो को भूसा, चौकर, आदि खिलाकर कर गौवंशो की भूख मिटा रहे है। राहुल सोनी बताते हैं यह व्यवस्था लाकडाउन तक चलेगी। इस मौके विक्रम बुन्देला, आशीष डेंगरे, आदर्श डेंगरे, विवेक राजा, शिवशंकर सोनी, छत्रपाल बुन्देला, पत्रकार भूपेन्द्र गुप्ता, दिनेश साहू आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
3 टिप्पणियाँ