कटेरा (झाँसी) कोरोना वायरस के चलते हुए संकट में पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निभा रहे हैं। वे लॉकडाउन का अनुपालन कराने के साथ-साथ लोगों को बीमारी से लड़ने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कटेरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों को जहां घर में ही रहने की सलाह दी वहीं उन्हें यह भी कहा कि कि मुंह पर मास्क लगा कर रहें। अगर मास्क नहीं है तो साफ रुमाल से ही चेहरा ढक कर रखें। साथ ही एक दो घंटे में साबुन से हाथ धुलते रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी पीके दुबे, एसआई यादराम सिंह ने पुलिस दल बल के साथ कस्बा सहित थाना क्षेत्र के कई गावों में फ्लैग मार्च किया। जहाँ पुलिस ने लोगों को शारीरिक दूरी बना कर रहने को कहा।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
0 टिप्पणियाँ