क्षेत्राधिकारी टहरौली ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, मामला दर्ज

टहरौली (झाँसी) - उल्दन थानाक्षेत्र के ग्राम नौटा में क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव ने सादा कपड़ों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और मौके से एक आरोपी को भी पकड़ा गया ।  ज्ञात हो कि यह यह शराब अवैध तरीके से बेची जा रही थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी टहरौली हरिराम यादव सादा कपड़ों में थाना क्षेत्र उल्दन के ग्राम नौटा पहुंचे । 
सूत्रों द्वारा बताया गया कि शराब के अवैध कारोबार से जुड़े एक बड़े व्यवसाई से शराब खरीदने के बाद ग्राम नौटा में शराब की अवैध बिक्री की जाती थी । इसके साथ ही क्षेत्र के कबूतरा डेरो से कच्ची शराब मंगाई जाती थी  उक्त शराब के अड्डे पर किंगफिशर बियर और मध्यप्रदेश से लायी गयी देशी शराब की बिक्री भी की जाती थी । क्षेत्राधिकारी टहरौली ने पहले शराब पकड़ी उसके बाद थाना उल्दन पुलिस को सूचना दी । पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शराब को अपने कब्जे में लिया गया ।  इसके साथ ही यह जानकारी भी जुटाई जी रही है कि  बंदी होने के बावजूद किन व्यापारियों द्वारा यह शराब उपलब्ध कराई गई थी ।  इसकी बिक्री कहां की जानी थी । फिलहाल कई सवालों के जवाब विस्तृत जांच के बाद ही सुलझ पाएंगे । पुलिस द्वारा ग्राम नौटा निवासी आरोपी मुकेश राय के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है ।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV