समर्थन मूल्य पर मंडी में गेहूं की खरीदी हुई शुरू। जिला पंचायत सीईओ ने किया खरीदी केंद्र का औचिक निरीक्षण

*
*छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी*
छत्तरपुर:हरपालपुर। प्रदेश में आज से किसानों के समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है।कोरोना वायरस महामारी बीमारी संक्रमण को लेकर दो पाली में फसल खरीदी जारी है। बुधवार को जिला छतरपुर के हरपालपुर में कृषि उपज मंडी परिसर में बनाये गए गेहूँ खरीदी केंद्र में पहली पाली में एक ट्रैक्टर गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुँचा। इस बार  सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।जिसका निरीक्षण करने के लिये जिला पंचायत सीईओ हरपालपुर पहुंचे। जहां उन्होने खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ागांव खरीदी केन्द्र पर समिति प्रबंधक नदारद मिले ओर हमबाल खरीदी केन्द्र पर मौजूद थे। जिस पर उन्होने नाराजगी जतायी। 
हरपालपुर में गेहूं उपार्जन केन्द्र के कृषि उपज मंडी में तीन सेंटर बनाये गये। जिसमें बड़ागांव सात नंबर गोदाम में रानीपुरा चना खरीदी के लिये छ: नंबर गोदाम ओर बड़ागांव सोसायटी के लिये तीन नंबर गोदाम बनाया गया। इसके अलावा सहकारी समिति रानीपुरा गेहूं खरीदी केन्द्र महालक्ष्मी बेयर हाउस में बनाया गया। जिसका निरीक्षण करने के लिये जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चन्द्र पहुंचे जहां पर तीन नंबर गोदाम में बुन्देलखंड विपरण केन्द्र में समिति प्रबंधक हीरालाल विश्वकर्मा नहीं यहां पर सिर्फ हमबाल थे। जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी जतायी ओर तुरंत ही समिति प्रबंधक को मौजूद होने के लिये कहा । 
रवि की फसल उपार्जन मूल्य पर डालने पर किसान भी पड़ा सोच में 
और सबसे महत्पूर्ण निर्णय यह लिया है कि एक केंद्र पर दो पालियों में सिर्फ 3-3 किसान यानी एक दिन में सिर्फ 6 किसान ही गेंहू बेच सकेंगें। पहली पाली के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। जिन किसानों को मोबाइल पर एसएमएस  मिलेगा वही किसान अपने केंद्र पाए निर्धारित समय पर गेहूं लेकर जा सकेंगे।दरअसल कोरोना महामारी को लेकर गेंहू खरीदी पर पूरी सतकर्ता बरती जा रही है।गेंहू खरीदी केंद्र में भीड़ न हो इसके लिए शासन  प्रशासन द्वारा खास इंतजाम किए जा रहे है।और निर्देश भी जारी किए है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV