लॉक डाउन में मोबाइल का ही सहारा लेकिन वीएसएनएल की बजह से बना टेंशन का पिटारा

एक तरफ़ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ़ वीएसएनएल बेकार

*सत्तार बाबा खान की रिपोर्ट*
टीकमगढ़! कोरोना की बजह से देश भर में चल रहे लॉक डाउन के कारण लोग घरो में रहने को मजबूर है। इस परिस्थिति में आपनो से जुड़ने औऱ बात करने का एबं मनोरंजन का एक ही सहारा बचता है बो है मोबाइल। लेकिन वीएसएनएल की बजह से ये मोबाइल टेंशन का पिटारा बनकर रह गया है क्योंकि बीएसएनएल की लापरवाही की बजह से न तो किसी से बात हो पाती है और न ही बेरोकटोक  इंटरनेट की सुविधा मिल पा रही है। वीएसएनएल यूजर पूर्व नपाध्यक्ष जब्बार खान निबासी कुमेदान मोहल्ला टीकमगढ़ ने बताया कि जब भी बीएसएनएल सिम से किसी अपने परिजन से बात करो तो बीच मे ही फोन क़ट जाता है साथ ही वीक सिग्नल की बजह से आबाज स्पष्ट नही आती। ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे एक औऱ वीएसएनएल यूजर गिर्राज गैस सर्विसेज के संचालक संजय गर्ग ने बताया कि लॉक डाउन की बजह से घरो में रह रहे गैस उपभोक्ताओं द्वारा जब भी फोन लगाकर अपनी परेशानी बताई जाती है तो बात पूरी होने से पहले या तो फोन कट हो जाता है या फिर आबाज ही नही आती। इसके अलावा इंटरनेट के कार्य भी बड़ी मुश्किल से हो पा रहे है। इंटरनेट आधारित कार्यो में भी अड़चने आ रही है।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV