पुलिस ने बढ़ाई गश्त, शारीरिक दूरी की नसीहत


कटेरा (झाँसी) प्रदेश में लागू लॉकडाउन के बाद भी नियमों का पालन न होने पर अब पुलिस सख्त हो गई है। कस्बा कटेरा में शुक्रवार को पुलिस ने मैन बाजार में गश्त बढ़ा दी और नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
शुक्रवार को भी बाजार प्रात: आठ से 11 बजे तक ही खुला सुबह से ही पुलिस और प्रशासन की टीम बाजार में गश्त करती रही और लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिग का पाठ पढ़ाती रही। पुलिस ने अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया और अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को घरों को भेजा। 11 बजे के बाद बाजार बंद करा दिया गया और बाजार और सड़कों में फिर से सुनसानी छा गई। इस दौरान पुलिस ने इधर-उधर आने जाने वाले वाहनों की चेकिग भी की। इसके बाद कस्बे की गलियों में भी नियमों के पालन के लिए पुलिस और प्रशासन का अभियान जारी रहा।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV