पुछीकरगुआ सचिव को मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए जाने पर किया निलंबित-रिपोर्ट आशीष प्रजापति


संपादक देवेश कुमार गुप्ता
 भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पुछीकरगुआ के सचिव प्रेम नारायण शर्मा अपने मुख्यालय से अनुपस्थित पाए गए थे जिस संबंध में उनसे करण जानना चाहा गया परंतु कोई समाधान कारण नहीं दिया गया


कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नियंत्रण हेतु चल रही कार्यवाही के दृष्टिगत जन स्वास्थ्य एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से पंचायत के कर्मचारियों को मुख्यालय पर ही उपस्थित रहना अनिवार्य था मुख्यालय नहीं छोड़ना था 

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी के प्रतिवेदन से स्पष्ट है कि प्रेम नारायण शर्मा ग्राम पंचायत सचिव पुछीकरगुआ ने अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन ठीक से नहीं किया है मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव की शक्तियां तथा कृत्य के नियम 4 बा 5 के प्रावधानों एवं मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम  1965 के नियम तीन के विपरीत होने से प्रेम नारायण शर्मा ग्राम पंचायत सचिव पद की गरिमा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV