धारा 144 का उल्लंघन करने पर थाना बम्होरी कला पुलिस की मदद से शेर सिंह को किया कैद रिपोर्ट पुष्पेंद्र सिंह परिहार


शेर सिंह को किया कैद थाना बमोरी कला पुलिस की मदद से जेल जतारा के पिंजरे में ग्राम बोड़ा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश को टीकमगढ़ जिले के थाना बमोरी कला अंतर्गत थाना बमोरी कला की पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद अपने काबू में कर उनके विरुद्ध विधि संगत कार्यवाही धारा 144 जाब्ता फौजदारी का उल्लंघन करने पर वह माननीय जिला दंडाधिकारी महोदय टीकमगढ़ के आदेशों को ना मानने के आरोप में बाहर आम रोड ग्राम बाबई के खेला पर एक कटार लेकर हवा में लहरा कर आम जनमानस में भय पैदा करते हुए उत्पात मचा के पकड़े जाने पर वैधानिक धारा 25 आर्म्स एक्ट तथा 188 ताजी राते हिंद व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी शेर सिंह सन ऑफ प्रितपाल सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम बोड़ा थाना मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश को उप जेल जतारा के पिंजरे में माननीय न्यायालय के आदेश से अभिरक्षा में निरुद्ध कराया गया आरोपी शेर सिंह लड़कियों की छेड़छाड़ में भी माहेर होना बताया गया जो वर्तमान में जिला टीकमगढ़ की उप जेल जतारा की सलाखों के पीछे बंद है ऐसा आरोपी के परिजनों ने भी बताया

जतारा से पुष्पेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV