लॉक डाउन की स्तिथि का जायजा लेने साईकिल पर सवारहोकर भ्रमण पर निकले डीआईजी विवेक राज सिंह


*..*

*नेशनल हाइवे से गुजर कर ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा*

*23 किलोमीटर का सफर 48 मिनट में पूरा कर नौगांव पहुचे डी.आई.जी.*.

*निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से प्रशन्न हुए डीआईजी*..

*साईकिल से फिर नोगाँव से छतरपुर के लिए वापस रवाना हुए*..
*छत्तरपुर:ब्यूरो-शिवम सोनी*
छतरपुर बुधवार की देर शाम छतरपुर डी.आई.जी. विवेकराज सिंह ने लॉक डाउन के चलते नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए साईकिल से ही छतरपुर से बाहर निकल पड़े।

DIG विवेकराज़ सिंह छतरपुर नेशनल हाईवे से 23 किलोमीटर का सफर तय करते हुए नौगांव नगर पहुंचे जहां उन्होंने नगर के प्रमुख चौराहों से गुजरते हुए लॉग डाउन का जायजा लिया।

बाद में और मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं छतरपुर से नौगांव लॉक डाउन की स्तिथि का जायजा लेने आया हुआ था। इस दौरान हमारे पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यशैली को देख प्रशन्न हूँ। साथ ही कहा कि कोरोना महामारी से लोगों को जागरूक रहना चाहिए अनावश्यक कोई भी घर से न निकले, अगर किसी सामान की जरूरत है तो ज्यादा समय बाहर न बिताएं अपने घरों में सुरक्षित रहें और शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करें। 

इस दौरान नोगांव थाना प्रभारी वैजनाथ शर्मा सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

डी.आई.जी. छतरपुर विवेक राज सिंह
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV