डकैती की योजना बनाते हथियारों सहित पांच गिरफ्तार-NEWS17


 टीकमगढ़

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडेश्वर रोड स्थित पेट्रोल पंप पर डकैती डालने के पूर्व पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाने बाले पांच आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा एवं वारदात को अंजाम देने के पूर्व ही पुलिस द्वारा बदमाशों को पकड़ कर डकैती की योजना को विफल कर दिया पुलिस महानिरीक्षक सागर जॉन श्री अनिल शर्मा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री विवेक राज सिंह द्वारा लगातार अपराधियों की धर पकड़ एवं पुलिस सक्रियता एवं संपत्ति संबंधी अपराधों के रोकथाम के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा टीकमगढ़ जिले में बाहरी बदमाशों पर लगातार नजर रखने एवं धरपकड़ की कार्यवाही करने एवं संपत्ति संबंधी अपराध की रोकथाम के विशेष प्रयास कराए गए हैं । कोतवाली टीकमगढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एम एल चौरसिया एवं एसडीओपी सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह मौर्य के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आज देर रात पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे हथियार एवं दो मोटरसाइकिल जप्त की गई हैं थाना कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेंद्र सक्सेना उपनिरीक्षक भूपेश बेस उपनिरीक्षक कमल विक्रम पाठक सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ साहू को देर रात सूचना मिली थी कि बस स्टैंड के आगे कुछ बाहरी बदमाश आकर थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंडेश्वर रोड के सुनसान पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बना रहे हैं सूचना पर तीन टीमें गठित की गई जो तीन अलग-अलग रास्तों से होकर सिंचाई कॉलोनी के पीछे आम के झाड़ के नीचे बैठे 05 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा मौके पर पुलिस द्वारा 1- तेज प्रताप पिता देवेंद्र सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी ग्राम टुडपुरा थाना लिधौरा से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस  2- राजाराम पिता जगत लाल आदिवासी पारदी उम्र 25 साल निवासी  जत्रापुरा थाना कोतवाली विदिशा से एक बका एवं एक मोटरसाइकिल एमपी 04 -6823 3- जसवंत पिता श्री राम आदिवासी पारदी उम्र 25 साल ग्राम जत्रापुरा थाना कोतवाली विदिशा से लोहे की फोल्डिंग रोड 4- रूबेंद्र पिता मुहबत आदिवासी उम्र 20 साल ग्राम धोबिया तला खनियाधाना शिवपुरी से लायर पिलायर एवं मोटरसाइकिल एमपी 40- 3820 5- साकिर पिता मुन्ना खा  उम्र 30 साल निवासी ग्राम भौती थाना मदनपुर जिला ललितपुर से  बका धारदार एक जप्त किया गया आरोपी गणों द्वारा मुंह पर कपड़ा बांधकर मोटरसाइकिल  से मौके पर पहुंचकर काटने तोड़ने की उपकरणों एवं आग्नेय  तथा धारदार शस्त्रों का उपयोग कर लूटा हुआ माल ललितपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचकर आपस में हिस्सा बांट करने की योजना थी कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 163/ 20 धारा 399 ,402 ताहि 25 -27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विस्तृत पूछताछ की जा रही है पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना कोतवाली के उपरोक्त उपनिरीक्षक गणों के अलावा आरक्षक कैलाश संतोष ,आशीष ,अरविंद ,अर्जुन ,सूरज संतोष ,रवि, अमर की अहम भूमिका रही

सतेंद्र द्विवेदी सिटी रिपोर्टर टीकमगढ़
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV