आरोप : प्रधान और सचिव ने मिलीभगत से निकाल ली शौचालय की राशि
न्यूज़ 17 संपादक देवेश गुप्ता
टहरौली (झाँसी) - टहरौली तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 55 प्रार्थना पत्र आये परन्तु मौके पर किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं किया जा सका ।
टहरौली में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिजली, पानी आदि के गम्भीर मुद्दे प्रमुख रहे । भारतीय किसान यूनियन ने बारिस से खराब हुयी फसलों का अति शीघ्र मुआवजा दिये जाने की मांग की ।
कमिश्नर झाँसी मण्डल सुभाष चन्द्र शर्मा ने टहरौली तहसील का औचक निरीक्षण किया । मौके पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का रजिस्टर देखा, कमियाँ पाये जाने पर उपजिलाधिकारी टहरौली को फटकार लगायी और आवश्यक निर्देश दिये ।
टहरौली तहसील के ग्राम परसा के दर्जनों ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त झाँसी को शिकायत पत्र सौंपा । दिये गये शिकायत पत्र में ग्राम परसा निवासी बलबीर, कैलाश नारायण, शिवशंकर पाल, रमेश पाल, देवेन्द्र कुमार, रामनारायण, सूरज सिंह, चन्द्रभान, मायादेवी आदि ने ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव पर गम्भीर आरोप लगाये । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने सांठगांठ करके उनके नाम से शौचालय की राशि स्वीकृत करवा कर पैसे निकाल लिये हैं । ग्रामीणों ने कहा कि परसा के ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने कागजों में शौचालय का निर्माण दिखा दिया है और पूरी की पूरी राशि डकार ली है जबकि मौके पर शौचालय नहीं बने हैं और न ही कोई राशि ग्रामीणों को प्राप्त हुयी है ।
ग्रामीणों ने मण्डलायुक्त से मांग की है कि जाँच करवा कर, दोषी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की एफआईआर दर्ज करवा कर कठोर कार्यवाही की जाये तथा लाभार्थियों को उनकी राशि दिलवायी जाये ।
टहरौली में आयोजित हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस में रनयारा निवासी राघवेंद्र पुत्र वीरेंद्र ने प्रार्थना पत्र में कहा कि सेक्टर पर 20 साल से दबंगों का अवैध कब्जा हटवाया जाये, धवारी निवासी पुक्खन पत्नी शंकर ने असंगमणि से शंखमणि में दर्ज कराने के संबंध में, घुरैया निवासी इंदिरा पत्नी राम भरोसे ने आवास का पट्टा नपवाने के संदर्भ में, अचौसा निवासी सुल्तान सिंह पुत्र जनमत ने बताया है कि न्यायालय की अवहेलना कर बारे में दबंगों ने किया जबरन कब्जा, लोड़ी निवासी जगत राज पुत्र किशोरी का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु, लठेसरा निवासी नंदराम पुत्र चंदू के मकान पर विद्युत कनेक्शन लगवाने के लिए, मवई निवासी मनीष पुत्र पूरन प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण रुकवाने के संबंध में, तेंदुआ निवासी ममता पत्नी डालचंद ने रास्ता बंद कराने के लिए दिया प्रार्थना पत्र, हाटी निवासी राम देवी पत्नी हरी राम की लोहिया आवास की मजदूरी दिलाए जाने के संबंध में, टहरौली निवासी मिथिला पत्नी स्वामी की वृद्धा पेंशन बनवाने हेतु, बमनुआं निवासी चंदा देवी पत्नी खुशहाली ने प्रधानमंत्री आवास बनवाने के लिए लगाई गुहार । जिनमें सबसे ज्यादा प्रार्थना पत्र जमीनी मामलों से संबंधित रहे । तहसील दिवस में तहसीलदार टहरौली लक्ष्मी नारायण, थानाध्यक्ष टहरौली आशीष मिश्रा, कानूनगो बालक पाल सहित कंप्यूटर ऑपरेटर जनक सिंह पटेल आदि मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ