==========================================मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज 6, 7 और 8 मार्च को आयोजित होने वाले नमस्ते ओरछा महोत्सव की तैयारियों का कंचना घाट पहुँचकर जायजा लिया। इस दौरान मंत्री श्री राठौर ने अधिकारियों के साथ प्रमुख आयोजन स्थलों, मार्गाें, एतिहासिक इमारतों आदि में किये जा रहे कार्याें की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने निर्देषित किया कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराये जायें।
ज्ञातव्य है कि नमस्ते ओरछा का 6 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथियों के भी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार कर ली गई है। इस तीन दिवसीय आयोजन में ओरछा के प्राकृतिकसौन्दर्य पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व बुन्देली खान-पान एवं लोक कलाओं को प्रोत्साहित किया जायेगा। ओरछा की धार्मिक सांस्कृतिक विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहरों को राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। कार्यक्रम में फूड और क्राफ्ट का बाजार भी लगाया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध व्यंजन बनाने वाले सैफ कारीगर भाग लेंगे।
देश की दूसरी अयोध्या के नाम से प्रसिद्ध भगवान रामराजा की नगरी तथा ऐतिहासिक पर्यटन स्थल ओरछा में 6 से 8 मार्च तक 3 दिवसीय नमस्ते ओरछा महोत्सव का आयेाजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के सौजन्य से आयोजित उत्सव मुख्य रूप से बेतवा नदी के कंचना घाट, शीष महल प्रांगण एवं गंज मोहल्ले में कल्पवृक्ष के परिसर में आयोजित होंगे। शीशमहल प्रांगण एवं कंचना घाट पर कार्यक्रम के मंच बनाये जा रहे हैं। कंचना घाट पर शुभा मुद्गल सहित अन्य कलाकारों द्वार प्रस्तुतियां दी जायेंगीं।
नमस्ते ओरछा महोत्सव में मुख्य रूप से बुंदेली संस्कृति भाषा संगीत साहित्य को शामिल किया जा रहा है। कार्यक्रम के माध्यम से यहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को बुन्देलखण्ड के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, साहित्य आदि से परिचित कराया जायेगा। महोत्सव में यहां की प्राचीन धरोहरों के अतिरिक्त महाकवि केशव, चन्द्रशेखर आजाद, नृत्यांगना रायप्रवीण आदि महान विभूतियों के बारे में कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जायेगी। महोत्सव में आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पूरे नगर की साफ-सफाई कर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां पर महल, किला, छतरियों की विशेष रूप से सफाई आदि के साथ-साथ पूरे नगर की नालियों को व्यवस्थित कर बाईपास रोड को नवीनता दी जाकर डिवाईडर एवं प्रकाश व्यवस्था को नवीनता दी जा रही है। ओरछा नगर के प्रवेश से लेकर रामराजा मंदिर तक सड़क के दोनों ओर मकानों एवं दुकानों को मंदिर के कलर से पुताई की जा रही है, यहां पर नये सड़क मार्गाें का निर्माण भी किया जा रहा है। साथ ही मुख्य मार्ग को भी सुन्दर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि ओरछा नमस्ते कार्यक्रम को भव्यता देने के लिये प्राचीन इमारतों को खास तरह की रोशनी से सजाया जा रहा है। रात्रि में लाइटिंग हो जाने से यहां के स्मारक बहुत खुबसूरत दिखाई दे रहे हैं।
देवेश गुप्ता सम्पादक की कलम से
0 टिप्पणियाँ