पत्रकार है समाज का आईना-शीलेन्द्र सिंह~रिपोर्ट प्रबंध संपादक जमील खान

पत्रकार अपने भीतर आत्मानुशासन लाए:डॉ. जोशी

*पुलिस और पत्रकार एक गाड़ी के दो पहिए है- डीआईजी*
छतरपुर जिले में जम्प का जिला सम्मेलन और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई

छतरपुर । छतरपुर जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज में पत्रकार आईने का काम करता हैं, जैसी सूरत होगी वैसी मूरत बनेगी।जिला मुख्यालय के लॉ केपिटल होटल में आयोजित जर्नलिस्ट्स यूनियन ऑफ मध्यप्रदेश JUMP के जिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीसिंह ने कहा कि  पत्रकार संविधान  का चौथा स्तंभ है और समाज के हित में गरीबों की आवाज  उठाता है ।हमें अपने पीढ़ी के पूर्वज याद नहीं है ,लेकिन चंद्रशेखर आजाद महात्मा गांधी विवेकानंद जैसे महापुरुष आज भी याद है उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा काम किया जाए जिससे  कि  समाज आपको याद रखें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के प्रदेश महामंत्री डॉ.नवीन आनन्द जोशी ने कहा कि पत्रकार अपनी आचार संहिता स्वयं बनाएं, किसी के उपदेश से बेहतर हैं हम आत्मानुशासन से अपनी पहचान बनाएं।वही विशेष अथिति रेंज के डीआईजी विवेक राज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि  पुलिस और पत्रकार एक ही गाड़ी के दो पहिए हैं , बिना एक दूसरे की मदद के हम काम नहीं कर सकते ,इसलिए पत्रकारों का सहयोग बहुत जरूरी है वही मंचासीन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण जी महाराज ने कहा की पत्रकार नारद है ,ओर नारद ने सारे जग के कल्याण के लिए काम किया है ,हमें उनका अनुसरण करना होगा ।सम्मेलन को वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र अरजरिया ,जम्प के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पटैरिया ,सुनील पांडे एवं युवा पत्रकार अंकुर यादव ने भी संबोधित किया एवं  पत्रकारों  और प्रशासन के बीच में कैसे तालमेल रखा जाए उसके सुझाव भी दिए, मंच पर पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, श्याम अग्रवाल भी मौजूद रहे कार्यक्रम का आयोजन संभाग अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, छतरपुर जिला इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण शर्मा, राज पटेरिया, अरविंद दीप जैन, सत्यनिधि त्रिपाठी ,मनीष खरे सुनील पांडे, आशीष उपाध्याय, नरेन्द्र सराफ, इंतयाज खान आदि के  सहयोग से कराया गया समाजसेवी और संस्थाओं और पत्रकारों का  सम्मान किया गया जिसमे  बुंदेलखंड के प्रसिद्ध गायक देशराज पटेरिया, सेवा ही संकल्प समिति, रक्त वीर सेवा दल, ख्वाजा गरीब नवाज कमेटी, कैवल्य जागृति संस्थान, श्री सिद्धेश्वर गौ सेवा समिति एवं भोजन बैंक श्री धीरेंद्र कृष्ण महाराज बागेश्वर धाम गंज का सम्मान किया गया एवं पत्रकारों में धीरज चतुर्वेदी, नारायण सिंह परमार, नीरज सोनी, विनय चोरसिया, मनोज सोनी, विनोद अग्रवाल, राकेश रिक्षारिया, शिवेंद्र शुक्ला आदि का भी मंच से सम्मान किया गया मंच का संचालन शिवेंद्र शुक्ला के द्वारा किया गया इस आयोजन में  जर्नलिस्ट यूनियन के कोषाध्यक्ष महेंद्र शर्मा, दीपक सिंघानिया दमोह ,प्रदीप खरे टीकमगढ़ भी मौजूद रहे ,
जर्नलिस्ट यूनियन के ब्लाक अध्यक्षों के विशेष सहयोग के लिए सम्मान मंच के द्वारा किया गया लक्ष्मी नारायण शर्मा, प्रवीण जैन पवन चौबे अशोक पांडे माइकल दीक्षित अभिषेक असाटी राजाराम साहू राकेश राय आदि का सम्मान किया गया। इस आयोजन में छतरपुर टीकमगढ़ पन्ना एवं भोपाल से पत्रकार साथी भारी संख्या में मौजूद रहे।

यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा:
इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में
Jump की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमे यूनियन की प्रदेश इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव कराने के लिए चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई।कार्यसमिति ने ब्रजेश द्विवेदी को ये जिम्मेदारी सौपी।बैठक में सभी कार्यसमिति सदस्य मौजूद थे।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV