संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने किया ओरछा भ्रमण रिपोर्ट जमील खान


==प्रमुख सचिव ने किया आयुष विभाग के स्टाल का निरीक्षण======================================== मध्य प्रदेश शासन की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ आज निवाड़ी जिले के प्रवास पर रहीं। प्रवास के दौरान मंत्री डॉ. साधौ ने आज ओरछा में श्रीरामराजा सरकार के दर्शन के किये।
इसके पश्‍चात मंत्री डॉ. साधौ ने शीश महल में फूड एवं क्राफ्ट मेले का अवलोकन किया तथा मेले में आये शिल्पकारों, कलाकारों तथा दुकानदारों से चर्चा की। भ्रमण के दौरान डॉ. साधौ ने जहांगीर महल तथा शीश महल का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को और अधिक साफ-सफाई तथा जीर्णशीर्ण इमारतों को दुरूस्‍त कराने के निर्देश दिये।
प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन  मोहंती द्वारा ओरछा नमस्ते में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए आयुष स्टॉल का निरीक्षण किया  एवम् कोराना वायरस से बचाव हेतु होम्योपैथिक मेडिसिन आर्सेनिक एल्ब ३० स्वयं के साथ साथ पूरे स्टाफ को भी ने ली। इस अवसर पर डॉ उपाध्याय के साथ साथ डॉ निरंजन, डॉ कटारे ,डॉ प्रेम डॉ जितेंद्र ,डॉ सुनहरे, डॉ भारती, सहित पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV