*राजा राम साहू संवाददाता*
घुवारा ।। नगर घुवारा के सच्चे दानवीर बने बाईस बर्षीय युवा व्यवसायी महेंद्र साहू । जिन्होंने कोरोनावायरस की बढ़ती महामारी को देखते हुए। उन्होंने गरीबों की मदद हेतु एवं इस आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चैक जमा कर दिया है।बाईस बर्षीय युवा व्यवसायी महेंद्र साहू पिता रामप्रकाश साहू नगर घुवारा के निवासी हैं जो गल्ला व्यवसायी है। महेंद्र साहू का कहना है कि इस आपदा से निपटने के लिए भारत के प्रत्येक सक्षम परिवार को यथाशक्ति दान करना चाहिए जिससे इस महामारी से आसानी से निपटा जा सके।और गरीब आदमी को दो बक्त की रोटी प्राप्त हो सके ।
0 टिप्पणियाँ