*दोस्तो आज हमारे मित्र अजय जायसवाल जो वाराणसी माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के संसदीय छेत्र से है। इन्होंने वीडियो के माध्यम से भारत सरकार माननीय नरेंद्र मोदी जी को संदेश पहुचाने का प्रयास किया । कि यदि कोई भी भारतीय दवा कम्पनी या भारतीय वैज्ञानिक करोना जैसी भयानक वायरस को खत्म करने की दवा बनाती हैं तो हम अजय जायसवाल उस दवा के परीक्षण हेतु हम अपना शरीर परीक्षण हेतु भारत सरकार को अपनी इच्छा से देश हित मे समर्पित करते है ।भारत सरकार जैसे चाहे दवा परीक्षण हेतु हमारे शरीर का उपयोग कर सकती हैं। क्यों कि किसी भी दवा को मानक पर खरा उतारने के लिए परीक्षण की आवश्यकता होती हैं ।और इस करोना वायरस की दवा के लिए अजय जायसवाल जी ने अपना शरीर भारत सरकार को सौंपने की बात वीडियो के माध्यम से की । यह जानते हुए भी की परीक्षण के दौरान मौत भी हो सकती हैं जायसवाल जी ने अपना शरीर देश हित मे सौपने का फैसला लिया ये हमारे लिए व हमारे देश के लिए गौरव की बात हैं ।*
*आज पूरा विश्व करोना जैसे वायरस से जूझ रहा हैं जिसमे आंशिक रूप से भारत भी चपेट में आ गया हैं।इस भयावह वायरस की वजह से सभी देश हाथ बाधे खड़े हैं और अपने देश के नागरिकों को काल के मुह में जाते हुए मूक दर्शक बने देख रहे है।इनके पास बचाव का कोई विकल्प नही दिख रहा ।पर वही एक ऐसा भी देश हैं भारत जिसके यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जो समय की सूझ बूझ रखते हुये पूरे देश मे 21 दिन का लॉक डाउन कर दिए जिसके वजह से आज देश मे अन्य देशों की अपेछा भारत मे संक्रमक बहुत कम ही पैर पसार सका मैं भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल से नमन करता हूं।ये बहुत गर्व की बात हैं कि आज भी हमारे देश मे वीरो की कमी नही हैं । वैसे भी हम भारतीय सनातनी आपसे में चाहे जितना लड़ ले पर विपदा की समय पूरा देश एक जुट हो जाता हैं फिर क्या महिलाएं क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग सब देश हित हेतु बढ़ चढ़ कर अपना सब कुछ समर्पित करने को तैयार हो जाते है। हमे गर्व हैं अपने देश व अपने देश वाशियो पर*
*जै हिन्द जै भारत*
*भारत माता की जय*
*राजेश वर्मा सहसंपादक news17*
*आज पूरा विश्व करोना जैसे वायरस से जूझ रहा हैं जिसमे आंशिक रूप से भारत भी चपेट में आ गया हैं।इस भयावह वायरस की वजह से सभी देश हाथ बाधे खड़े हैं और अपने देश के नागरिकों को काल के मुह में जाते हुए मूक दर्शक बने देख रहे है।इनके पास बचाव का कोई विकल्प नही दिख रहा ।पर वही एक ऐसा भी देश हैं भारत जिसके यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी जो समय की सूझ बूझ रखते हुये पूरे देश मे 21 दिन का लॉक डाउन कर दिए जिसके वजह से आज देश मे अन्य देशों की अपेछा भारत मे संक्रमक बहुत कम ही पैर पसार सका मैं भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी को दिल से नमन करता हूं।ये बहुत गर्व की बात हैं कि आज भी हमारे देश मे वीरो की कमी नही हैं । वैसे भी हम भारतीय सनातनी आपसे में चाहे जितना लड़ ले पर विपदा की समय पूरा देश एक जुट हो जाता हैं फिर क्या महिलाएं क्या बच्चे क्या जवान क्या बुजुर्ग सब देश हित हेतु बढ़ चढ़ कर अपना सब कुछ समर्पित करने को तैयार हो जाते है। हमे गर्व हैं अपने देश व अपने देश वाशियो पर*
*जै हिन्द जै भारत*
*भारत माता की जय*
*राजेश वर्मा सहसंपादक news17*
0 टिप्पणियाँ