जतारा (टीकमगढ़)
नदी से रेत भरने गए एक ट्रैक्टर ट्राली पर मजदूरी का कार्य करने गए युवक का नदी के पास ट्रैक्टर ट्राली पलट के आने से युवक की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार थाना जतारा अंतर्गत ग्राम देवराहा निवासी मजदूर कालीचरन पुत्र हल्के रैकवार उम्र 40 साल के परिजनों ने थाना जतारा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बीते रोज मेरा पुत्र कालीचरण रैकवार गांव के हैं सुकलाल यादव के ट्रैक्टर पर मजदूरी का कार्य करता था शाम के समय उर नदी के कंचनपुरा घाट देवराहा से रेत भरने के लिए गया हुआ था और जैसे ही ट्रैक्टर रेत भरकर नदी से बाहर निकला तो कुछ ही दूरी पर निकला तो चालक अपना संतुलन खो बैठा जिससी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे मजदूर कालीचरण रैकवार की मौके पर ही मौत हो गई जैसे ही यह नजारा आसपास के खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा तो वह मौके पर पहुंचे और घायल को ट्राली के नीचे से निकालने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी ट्रैक्टर का चालक मौके से भाग गया जबकि मजदूर की मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों ने थाना जतारा पुलिस को दी जिसके बाद जतारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई करने के बाद पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मामला दर्ज कर लिया गया है जिसकी जतारा पुलिस विवेचना कर रही है।
जतारा के पुष्पेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ