सीएमओ के बेहूदा नियमो के कारण बाजार बैठकी के, ठेके के लिए नहीं आयेआवेदन।। नहीं लग पाई बोली।।रिपोर्ट राजाराम साहू

*आवेदन करने एवं बोली लगाने के लिए फिर से  नगर परिषद ने अगले हफ्ते की निर्धारित तारीख।।*
घुवारा//
नगर घुवारा में लगने वाले दैनिक एवं सप्ताहिक हाट बाजार की बाजार बैठकी का ठेका मार्च के अंत मे समाप्त होने जा रहा बर्तमान में बाजार कर बस कर परिषद द्धारा उगाया जा रहा है  नबीन ठेका हेतु  गुरुवार को नगर परिषद द्वारा ठेका की बोली लगाई जाने थी बोली से पहले  नगर परिषद द्वारा 
नगर में मुनादी करवाकर लोगों से बाजार बैठकी का ठेका लेने वाले इक्छुक व्यक्तियों से 19 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर 1 बजे तक आवेदनों को जमा करने की सूचना दी। और परिषद द्वारा निर्धारित समय पर सूचनापटल पर नियमो को चस्पाकिया गया लेकिन सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी के द्धारा इस प्रकार नियमो को बनाया गया कि कोई भी ठेकेदार बोली लगाने लिए तैयार नही हुआ क्योकि सीएमओ ने नियमो मे साफ लिखा कि पहले 40 हजार आमानत राशि जमा करनी होगी उसके बाद जिसके ठेकेदार के यहां बोली होगी उसको 3 दिबस के अंदर आधी राशि जमा करनी होगी 3दिबस के अंदर राशि जमा न करने पर अनुबंध्द नही किया जायेगा और बोली निरस्त की जायेगी ये इस प्रकार सीएमओ के बेहूदा नियमो के कारण ठेकेदारो ने अमानत राशि जमा नही कि जिससे एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ।हालांकि निर्धारित समय पश्चात दो व्यक्ति आवेदन करने पहुंचे लेकिन सीएमओ द्धारा समय अबधि निकल जाने की बात कहकर आवेदनों को बापिस कर दिया और बाजार बैठकी का ठेका एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। जिससे नगर की बोली लगाने बालो मे सीएमओ मिथलेश गिरी गोस्वामी के प्रति खासी नाराजगी ब्यक्त करते हुये अपने चहेतो को ठेका देने के आरोप लगाये है जब मीडिया ने सीएमओ से इस प्रकार बेहूदा नियमो व जनता के आरोपो लगाने पर बात की तो सीएमओ का कहना है कि मै अपने अनुसार  नियम बना सकता हूँ वही तीन बर्ष का आय देखकर राशि रख सकता हूं  आज आबेदन न आने के कारण नियमो मे कुछ बदलाब करके नगर परिषद फिर से एक सप्ताह के बाद बाजार बैठकी का ठेका देने के लिए लोगों से आवेदन आमंत्रित करेगी।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV