नॉवेल कोरोना के चलते लोगों को तहसील में बांटे मास्क रिपोर्ट अवध बिहारी गाता

संपादक-देवेश गुप्ता
____________________________
टहरौली(झांसी) नॉवेल कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आज सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग खरे द्वारा तहसील परिसर में लोगों को मास्क वितरण किए गए साथ ही उन्होंने लोगों समझाते हुए कहा कि इस वायरस बचने की आवश्यकता है। जैसे एक दूसरे से हाथ न मिलाएं, न ही बाहर का खाना खाएं और भीड़भाड़ वाले इलाके में बिल्कुल भी न जाएं, यह वायरस छुआछूत से ज्यादा फैलता है इससे बचने के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस मौके पर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता रजनीश बाजपेई, शैलेन्द्र पस्तोर कोषाध्यक्ष अधिवक्ता संघ, राजीव समाधिया, आदित्य शुक्ला, रामबाबू वशिष्ठ,वीरेंद्र पांडेय स्टाम्प बेंडर, ब्रजमोहन कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। फोटो
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV