नोटिसो के बाबजूद नही कर रहे थे ब्यबस्था, सीएमओ ने कार्यबाही हेतु पुलिस को भेजा पत्र,,,रिपोर्ट राजाराम साहू
घुवारा // नगर में इन दिनो यातायात ब्यबस्था पूर्णरूप से चौपट दिखाई दे रहे हैऔर स्थानीय प्रशासन जानबूझ कर कार्यबाही नही कर है जिससे आम जनता को मुस्किलो का सामना करना पड है और जब स्थानीय अधिकारियो के द्धारा जनता की समस्याओ का समाधान नही करने पर जनता को शासन द्धारा समस्या निबारण सीएम हेल्पलाईन की शरण लेनी पडती है ऐसा ही मामला नगर के मैन बाजार का सामने आया है जहाँ एक प्रायबेट डाक्टर ज्ञानचंद्र जैन के द्धारा अस्पताल खोली गई है और ये करीब 40 बर्षो से नगर मे कार्य कर है जिससे भगबान की कृपा से अच्छीखासी पैक्टिस जारी है और सैंकडो की तादात में मरीजो की भीड बनी रहती है और दरबाजे के सामने मोटरसाईकिल सहित भारी बाहनो की जमाबाडा लगा रहता है बल्कि सोचनीय बात तो यह है कि जिस रास्ते में उनकी अस्पताल है बह रास्ते नगर लोगो को बिभिन्न मार्गो के लिए जाने को है जिससे यहां भारी बाहनो के होने के कारण आबागमन बाधित होता है कई बार तो आपस में निकलने बाले राहगीर भीड के कारण टकरा जाते है और बिबाद हो जातै है नगर बासियो ने कई बार नगरपरिषद कार्यालय जाकर जनता ने शिकायते की लेकिन सीएमओ द्धारा आकर डाक्टर से मिलकर जनता की शिकायतो पर पानी फेर दिया जाता था परेशान नगर के लखन लाल असाटी के द्धारा करीब 3माह पहले सीएमहेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई कि नगर के मैन बाजार मे डांक्टर ज्ञानचंद्र जैन द्धारा सैकडो बाहनो को रखबाकर जाम की स्थिति निर्मत की जाती बै जबकि शासन द्धारा निजी अस्पतलो बालो को निजी पार्किंग की ब्यबस्था के नियम है लेकिन डांक्टर द्धारा धनबल की दबंगाई के कारण नियमो को दरकिनार कर अपनी अस्पताल को चला रहे थे।
सीएमओ ने कईबार जारी किये नोटिस ,डाक्टर की नोटिसो की अबेलना
नगरपरिषद सीएमओ मिथलेशगिरी गोस्वामी के द्धारा सीएमहेल्पलाइन के कारण डाँ. को कई बार नोटिस जारी किये लेकिन डाँ. के द्धारा सीएमओ द्धारा जारी नोटिसो की लगातार अबेलना करते रहे लेकिन मरता क्या नही करता ऐसी ही कहानी सीएमओ के साथ हुई जब शिकायत की स्थिति फोरलाइन पर होने के कारण सीएमओ ने डाँ.के ऊपक पब्लिक न्यूज एंजेसी के तहित कार्यबाही करते हुये भंगबा पुलिस को कार्यबाही हेतु पत्र भेज कर शीघ्र कार्यबाही करने की मांग की है और नगर में यातायात ब्यबस्था बनाये रखने की बात कही है
जब इस सबंध टीआई कैलाश बाबू आर्य से बात हुई तो उनका कहना है कि परिषद द्धारा आबेदन प्राप्त हुआ है संबधी के खिलाफ धारा 133 के खिलाफ कार्यबाही की जायेगी
0 टिप्पणियाँ