आंखों में मिर्ची डालकर ड्राइवर के साथ लूट करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में NEWS17

थाना बड़ागांव मेें दिनांक 04.03.20 को फरयादी राजकुमार तनय राममिलन त्यागी उम्र 31 साल नि0 कपूरपुर थाना महाराजगंज जिला रायवरेली उ0प्र0 ने थान आकर रिपोर्ट किया की में बर्तमान में सिकंदर गूजर का ट्रक क्रं0 एचआर 73 ए 0759 चलाता हूं उक्त ट्रक में दिनांक 03.03.20 को झांसी से दमोह के लिये बिजली का केवल तार लोड कर ले जा रहा था जो राजा ढाबा अजनोर के पास रात 1.30 बजे चाय पीने के लिये जाने पर ब वापस आने पर माधव द्वारा चाय के पैसे वापिस करने के लिये बुलाने पर माधव सिंह एवं जयहिंद सिंह द्वारा फरियादि की आंखो में मिर्ची डाल मारपीट कर 12000रू0 एवं 01 ओप्पो कं0 का मोबाईल जबरन लूट/छीन लिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जो सुबह होने पर थाना पर उक्त फरियादि द्वारा रिपोर्ट की गई.|           प्रकरण सदर में आरोपीगणों की गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ अनुराग सजानिया ने विशेष दिशा निर्देश दिए, जिसके तहत श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,  एसडीओपी   सुरेश सेजवाल के मार्गदर्शन  मेें निरीक्षक मैना पटेल थाना प्रभारी बड़ागांव एवं उनकी टीम द्वारा उक्त अपराध  के आरोपीगणों को  तलास किया गया मिलने पर अभिरक्षा में लिया जाकर पूछतांछ की गई जिन्होने फरियादि  से लूटे/छीने गये 12000रू0 एवं 01 ओप्पो कं0 का मोबाईल जप्त किया जाकर आरोपीगण (1) माधव सिंह  परमार  (2). जयहिंद सिंह  परमार   निवासी- बंधावर थाना- गुलगंज जिला छतरपुर म0प्र0 हाल राजा ढाबा अजनोर थाना बड़ागांव को दिनांक 04.03.20 को गिरफतार किया गया ,उक्त लूट के आरोपिगणों कि गिरफतारी में निरी0 मैना पटैल थाना प्रभारी बड़ागांव व  सह थाना स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV