एडीएम ने घुवारा तहसील का किया निरीक्षण,,रिपोर्ट राजाराम साहू

घुवारा//  अपर कलेक्टर प्रेम सिहं चौहान ने बुधवार को  करीब 4 बजे तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया  जिसमे राजस्व संबधी रिकाडो को देखा कार्य मे  धीमी गति होने कारण कार्य में प्रगति लाने की बात कही उसके बाद नगरपरिषद सीएमओ मिथलेशगिरी गोस्वामी को बुलाकर प्रधानमंत्री आबास योजना संबधी जानकारी ली सूत्रो के मुताबिक बताया जा रहा है अपरकलेक्टर का नगरपरिषद द्धारा शासकीय जमीन मे प्रधानमंत्री आबास निर्माण होने के जानकारी होने पर उसको चेक करने आये थे आबास योजना का रिकार्ड देखने पर अधिकाशं लोगो के आबास शासकीय भूमि पर बने होने पाये गये जिसपर सीएमओ पर नाराजगी ब्यक्त करते हुये फटकार लगाई  उसके बाद लम्बे समय से नगर मे  सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर डांक्टरो के न रूकने की शिकायते  मिलने के कारण सीधे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचे जहां  जहां डाँक्टर नादरद मिले केबल 1स्टाप नर्श व 1एएनएम ड्यूटी पर थी बाकी सभी कर्मचारी अनुपस्थित थे उपस्थित स्टाप के द्धारा अस्पताल में बैड सहित मरीज न होने की बात पूछी लेकिन स्टाप जबाब नही दे पाया जिसपर अच्छी खासी नाराजगी ब्यक्त की  और ड्यूटी रजैस्टर मांग कर अनुपस्थित डाँक्टर सहित कर्मचारियो का पंचनामा बनाकर सीएमएचओ को कार्यबाही हेतु पंचनामा भेजा
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV