मऊरानीपुर।किसानों की गंभीर समस्याओं का समाधान न होने के सम्बंध में किसान यूनियन द्वारा तहसील दिवस में जिलाधिकारी के नाम उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कुछ बिंदुओं को बताया गया जैसे शासन द्वारा चलायी जा रही पशु क्रडिट कार्ड योजना बैंक धावकर द्वारा पशु पालकों के जमा कागज लगभग 15 दिन हो गए है। बैंक के द्वारा कोई भी रुचि नही ली जा रही जबकि शासन की मनसा है। को शासन की आय दुगनी हो 10 माह हो जाने के वाद भी बैंक द्वारा पशु क्रेडिट कार्ड की शुरुआत भी नही की गई ग्राम पंचायत अक्सेव में पेयजल की आपूर्ति बंद होने के कारण ग्राम में शुद्ध पानी नही मिल रहा है पेयजल की व्यवस्था की जाए प्रधानमंत्री का फ़सल बीमा के अंतर्गत वर्ष खरीब बीस से उनीस में अतिव्रष्टि से फ़सल सौ प्रतिशत नष्ट हो गयी थी जिसका बीमा राशि आज तक स्वीकृत नही हुआ ऐसी दशा में प्रदेश सरकार किसान की आय दुगनी कर रही है। आरोप लगाया कि सरकार झूठे अशवशन के अलावा कोई कार्य नही करती इसलिये शासन प्रशासन से तत्काल बीमा राशि किसानों के खाते में डलवायी जाये नही तो एक विशाल धरना प्रदर्शन एवं चक्कर जाम भारतीय किसान यूनियन द्वारा किया जाए। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन में बान सिंह यादव अनिता सिंह, राजाराम राजपूत, परमेषुवरी दयाल ,शंकर लाल तिवारी, राम शाहय अल्क प्रकाश , रेखा सिंह लखन आदि किसान युनियन क नेता मोजूद राहे।
*रिपोर्ट अंजना यादव मऊरानीपुर*
0 टिप्पणियाँ