टीकमगढ़। बच्चों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिये। बसों में निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को न बैठायें। बसों में फास्टेड बाक्स, अग्नि शमन यंत्र व अन्य आवश्यक चीजें होना चाहिये। यह बात आज स्कूलों में बसों का निरीक्षण करते हुए सूबेदार आर्या पाराशर ने व्यक्त किए।
सूबेदार आर्या पाराशर ने महाबीर स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में पहुंच कर स्कूल बसों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सूबेदार आर्या पाराशर ने एक बस का चालान भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देश पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं बिना हैलमेट वाहन चलाने वालों, तीन सवारी बैठाने वालों और नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज सघन चैकिंग के दौरान 35 वाहनों के चालन किये गए। कार्रवाई के दौरान 12 हजार 500 रुपए का समन शुल्क बसूला गया। इस दौरान सूबेदार कुलदीप मिश्रा, मुकेश उपाध्याय, एएसआई मेहदेले सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।
टीकमगढ़ से जमील खान की.रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ