नगर गौरव संगीताचार्य स्व. पं. शम्भूनाथ जी वड़जीकर की पंचमी पुण्यतिथि पर दिनांक 16 मार्च 2020 दिन सोमवार को स्थानीय हरिदास मंदिर में स्वरांजली अलंकरण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकरों के साथ नवोदय विद्यालय कुण्डेश्वर एवं एस.एस.जैन संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के साथ भव्य स्वराजंली सभा का आगाज किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामराजा सरकार को आमंत्रित किया गया। उनके मुख्य अतिथ्य में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ तबला वादक उस्ताद उम्मैद खा साहब ने की। आगन्तुक अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन एवं तिलक माला द्वारा संगीत सभा का विधिवत् उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात् संस्था के पदाधिकारियों में सर्वश्री रामायणी प्रसाद व्यास, निशीकांत अत्रे,देवेन्द्र शुक्ला,प्रदीप गुरूदेव,घनश्याम सोनी जी, गोविंद दास पाठक, महेन्द्र जैन पोतदार एवं अतुल वड़जीकर ने अतिथि कालाकारों का तिलक, शाॅल, श्रीफल से स्वागत किया।
संगीत सभा के प्रथम चरण में युवा कलाकार श्री यश देवले ने ग्वालियर घराने का सुप्रसिद्ध अप्रचलित राग ‘चक्रधर’ में बड़ा ख्याल एक ताल में मेरी लाज राखों गिरधारी मुकुट बिहारी की शानदार शास्त्रीय गायन में प्रस्तुति दी। तत्पश्चात् मराठी अभंग अबीर गुलाल एवं रागमाला के द्वारा 19 रागों का परिचय गायन के द्वारा प्रस्तुत किया। तबला संगत युवा कलाकार पवन सेम इंदौर एवं हरमोनियम परसंगत मुकेश पाल ग्वालियर ने दी।
स्वरांजली के द्वितीय सत्र में ग्वालियर से पधारे बांसुरी वादक एवं आकाशवाणी कलाकार श्री श्रीकांत कुलकर्णी ने राग दुर्गा में अलाप,जोड़ झाला रूपक ताल में विलबिंत लय एवं द्रुतगत तीन ताल में प्रस्तुत कर तालियों की करतल ध्वनि के बीच श्रोताओं का दिल मोह लिया।
स्वराजंली अलंकरण के तृतीय सत्र में गायन एवं वादन द्वारा राग भैरवी में शानदार जुगलबंदी प्रस्तुत कर कार्यक्रम का समापन हुआ। मुख्य अतिथि रामराजा सरकार के भव्य आरती पश्चात् प्रसादी एवं स्मृति चिन्ह पाकर श्रोतागण पुलकित हो उठे और भव्य कार्यक्रम की अनुमोदना की।
आभार प्रदर्शन संयोजक अतुल वड़जीकर एवं श्रीमती सुमन वड़जीकर ने किया।
इस अवसर पर रसिक श्रोतागणों में हरिहर यादव,अजय यादव (पूर्व विधायक),मुन्नालाल मिश्रा (विरासतकला मंच),भुमानीदास सोनी,जफरउल्ला खां (वरिष्ठ गजलकार),अशोक गोइल (पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा),अमित नुना,मंगला-गजानन तिखे,रंजना-गोविन्द धनेश्वर ,चित्रा-वामनराव लधेरीवाले,डाॅ. लालजीसहाय श्रीवास्तव (अध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी), साधवानी जी (टी.वी. सीरियल कलाकार मुंबई), मनोहर अत्रे, एम.एस. राजपूत, सत्येन्द्र जी कुण्डेश्वर,कन्हैया फोटोग्राफर, सत्यनारायण तिवारी (आकाशवाणी गायक),विजय नामदेव, रविकांत समेले,कृष्णबिहारी वैद्य,उमाशंकर मिश्रा (सी.एम.ओ.) ,श्रीमती अणिमा वड़जीकर,रश्मि शुक्ला (महिला ब्राह्यण समाज अध्यक्ष), सरोज वैद्य, ऋतु पवार आदि उपस्थित रहें।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ