संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय बमनुआं के तत्वावधान में निरक्षरों को करवाया गया अक्षर ज्ञान


टहरौली (झाँसी) - संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी द्वारा संस्कृत विद्यापीठ स्ना0 महाविद्यालय बमनुआं टहरौली में स्वीकृत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के 2020 वर्षीय विशेष शिविर के दूसरे दिन सर्व प्रथम सभी स्वयं सेवकों ने शिविर स्थल की सफाई एवं वृक्षों को पानी देकर  परियोजना के तहत ग्राम में जाकर साफ सफाई की तथा लोगों को अक्षर ज्ञान कराया तथा मध्याह्न  में "सदभावना दिवस" पर सामूहिक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश प्रसाद द्विवेदी सेवा निवृत्त अध्यापक तथा अध्यक्षता दीपक पांडे संभाषण प्रशिक्षक उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ ने की सर्व प्रथम मुख्यातिथि ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वयं सेवकों में अंशुल नायक व देवदत ने वैदिक मंगला चरण व रामजी,गोविन्द ने  सरस्वती वंदना, पारसमणि व शिवम सौनकिया ने स्वागत गीत, आकाश व देवेन्द्र ने लक्ष्य गीत ,बृजेन्द्र व अंशुमणि ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत ,तथा स्वयं सेवकों द्वारा  भाषणादि प्रस्तुत किये गये।तदुपरांत मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में वताया कि सदभावना  ही मनुष्य की मनुष्यता एवं उन्नति का पोषक है|तथा अपने अध्यक्षीय भाषण में दीपक पाण्डेय ने वताया कि सदभावना से  घर-परिवार, जाति, ग्राम एवं समाज का उत्त्थान होता है,इसका आश्रय लेकर ही मनुष्य उन्नति के पथ पर  अग्रसर होता है। इसके बिना मनुष्य-मनुष्य नही रहता।सभा का संचालन स्वयं सेवक तनमय शर्मा ने किया । इस अवसर पर मिथलेश मकडारिया,योगेश विरथरे, रविन्द्र चतुर्वेदी, बृजेश सविता, सुनील कुमार तिवारी, उमेश कुमार द्विवेदी, शैलेश तिवारी, बृजकिशोर तिवारी के साथ स्वयं सेवक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।अंत में रा0 से0यो0 के कार्यक्रम अधिकारी रविकान्त पिपरैया ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।
Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हमारे बारे में

DEVESH KUMAR GUPTA DIRECTOR NEWS 17TV